
एक रिपोर्ट
ऋषिकेश देवेंद्र खाकसे (Hrishikesh Devendra Khakse)
-
विख्यात कवि, चित्रकार तथा शिल्पकार डॉ. सुनील अभिमान अवचार इनके ‘आउटकास्टेड एक्सप्रेशन’ नामक चित्रप्रदर्शनी मुम्बई स्थित ‘टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान’ में सम्पन्न ‘महिलाओं के सवेतन और अवैतनिक कार्य की बदलती रूपरेखा’ इस विषयपर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर दिनांक 12 एवं 13 जुलाई 2018 को सम्पन्न हुई.
-
अपनी वैचारिक आयु के शुरुवाती दौर से ही डॉ. सुनील अवचार की रुचि कविता के साथ साथ चित्रकारिता एवं शिल्पकारिता में भी रही है.
-
डॉ. सुनील अभिमान अवचार का हाल ही में प्रकाशित लोकप्रिय मराठी काव्यसंग्रह ‘केंद्र हरवत चाललेल्या वर्तुळाचा परीघ’ की क़ामयाबी समूचे साहित्यविश्व में चर्चा का विषय रहा है.
-
उनकी कविता की तरह ही चित्र तथा शिल्पों के केन्द्रीभूत विषय भी आम आदमी, आधुनिकीकरण एवं भूमंडलीकरण की आड़ में उसके मौलिक अधिकारों का हनन कर रही नीतियों का विरोध, शोषण की तमाम प्रणाली से मुक्ति हेतु स्त्री-दलित-आदिवासी-किसान-संघठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के पक्ष में खड़े है.
प्रदर्शनी के मौके पर डॉ. सुनील अवचार के साथ की गई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, “हमारा, हमारे स्त्रियॉं का जीवन कभी चित्रों का विषय बना ही नहीं. कभी ‘मोनालिसा’ की हँसी के रहस्य की खोज में तो कभी ‘न्यूड चित्रों’ की चर्चा करने में सारस्वतों ने अपनी बुद्धि का बल लगा दिया.
किन्तु एक आदमी का मैला जो दूसरा आदमी सदियों हाथों से ढोता रहा है, वह कौन है? उसकी पीड़ा क्या है? यह जानना किसी ने भी जरूरी नहीं समझा.
महान चित्रकार राजा रवि वर्मा को काल्पनिक देवी देवताओं के स्केच बनाना मुनासिब लगा.
सरस्वती, लक्ष्मी के स्केच बनाना मुनासिब लगा.
लेकिन वास्तविकता में जिस लक्ष्मी ने स्वच्छता की, मैला ढो-ढो कर जिस सरस्वती के हथेली की रेखाएं मिट गई, वह महिलाएं क्यों नहीं दिखी महान चित्रकारों कों?
हुसैन को गजगामिनी दिखी, लेकिन मेहनत मज़दूरी करने वाली महिलाएं नहीं नज़र आईं. यह सवाल मुझे सताता है!
आज हम यह बदल रहें है.
हमारे चित्रों की ‘नायिका’ मोनालिसा नहीं, बल्कि शोषणवादी व्यवस्था के आख़िरी पायदान पर खड़ी, न्याय की गुहार लगाने वाली, मैला साफ़ करने वाली हमारी माँ बहन है.”
~~~
ऋषिकेश देवेंद्र खाकसे भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत हैं. वह एक लेखक एवं स्वतंत्र शोधार्थी हैं. उनसे hrishikhakse@gmail.com, 9860237253 पर संपर्क किया जा सकता है.