
खालिद अनीस अंसारी (Khalid Anis Ansari)
लोक सभा 2019 के चुनावों में जिन पार्टियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को टिकट दिया है उनकी जाति का ब्यौरा निम्नलिखत है.
बिहार
महागठबंधन
1. दरभंगा, अब्दुल बारी सिद्दीकी (सवर्ण, शेख)
2. सीवान, हिना शाहाब (सवर्ण, शेख)
3. बेगूसराय, तनवीर हसन (सवर्ण, सय्यद)
4. किशनगंज, डाक्टर मो जावेद (सवर्ण, शेख)
5. कटिहार, तारिक अनवर (सवर्ण, सय्यद)
6. शिवहर, सैयद फैसल अली (सवर्ण, सय्यद)
7. अररिया, सरफराज आलम (पिछड़ा, कुल्हैय्या)
एनडीए
1. किशनगंज, सय्यद महमूद अशरफ (सवर्ण, सय्यद)
2. खगड़िया, महबूब अली कैसर (सवर्ण, शेख)
उत्तर प्रदेश
कांग्रेस
1. सहारनपुर, इमरान मसूद (सवर्ण, शेख)
2. बिजनौर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी (सवर्ण, शेख-कायस्थ)
3. मोरादाबाद, इमरान प्रतापगढ़ी (सवर्ण, पठान)
4. बदायूं, सलीम इकबाल शेरवानी (सवर्ण, पठान)
5. खीरी, ज़फर अली नकवी (सवर्ण, सय्यद)
6. फर्रुखाबाद, सलमान खुर्शीद (सवर्ण, पठान)
7. संत कबीर नगर, परवेज़ खान (सवर्ण, पठान)
8. देवरिया, निआज़ अहमद (सवर्ण, पठान)
9. सीतापुर, कैसर जहाँ (पिछड़ा, अंसारी)
बहुजन समाज पार्टी
1. डुमरियागंज, आफताब आलम (सवर्ण, पठान)
2. गाजीपुर, अफ्ज़ाल अंसारी (सवर्ण, मिलकी शेख)
3. धौरहरा, अरशद अहमद सिद्दीकी (सवर्ण, रौतारा)
4. अमरोहा, कुंवर दानिश अली (सवर्ण, राजपूत)
5. मेरठ, हाजी याकूब (पिछड़ा, कुरैशी)
6. सहारनपुर, हाजी फजलुररहमान (पिछड़ा, कुरैशी)
समाजवादी पार्टी
1. रामपुर, आज़म खां (सवर्ण, पठान)
2. मोरादाबाद, डॉ एस टी हसन (सवर्ण, सय्यद)
3. संभल, शाफिकुर रहमान बर्क (सवर्ण, शेख-तुर्क)
4. कैराना, तबस्सुम हसन (पिछड़ा, गुज्जर)
~
नोट : इन आंकड़ों को एकत्रित करने के लिए जिन स्थानीय पसमांदा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया उनका आभार.
~~~
खालिद अनीस अंसारी ग्लोकल यूनिवर्सिटी, सहरानपुर में प्रोफेसर एवं डॉ. आंबेडकर सेंटर फॉर एक्सक्लूशन स्टडीज एंड ट्रांस्फोर्मटिव एक्शन के डायरेक्टर हैं.